News Nation Logo

Ayodhya Verdict: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया SC के फैसले को ऐतिहासिक

Updated : 09 November 2019, 12:52 PM

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शनिवार को अयोध्‍या (Ayodhya) पर ऐतिहासिक फैसला (Ayodhya Verdict) देते हुए भव्‍य राम मंदिर निर्माण का रास्‍ता साफ कर दिया है. 1048 पेज के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम बातें कही हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन माह में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्‍ट बनाने का आदेश दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुस्‍लिम पक्ष के लिए अयोध्‍या में ही दूसरी जगह मस्‍जिद निर्माण के लिए जमीन देने का आदेश दिया है. मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों वाली संविधान पीठ ने शनिवार सुबह फैसला देते हुए कहा, हिन्‍दुओं की आस्‍था पर सवाल नहीं खड़े किए जा सकते.