News Nation Logo

Solar Eclipse 2019: देखिए सूर्य ग्रहण पर ज्योतिष शास्त्र बनाम खगोल विज्ञान

Updated : 26 December 2019, 11:20 AM

Solar Eclipse 2019 : साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग चुका है. हालांकि यह पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं है. इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्‍सा दिव्‍यमान रहेगा. भारत में सूर्यग्रहण 8:17 बजे लगा है और सुबह 10:57 बजे तक रहेगा. इस दौरान मंदिरों (Temples) के कपाट बंद कर दिए गए हैं. इस साल के आखिरी सूर्यग्रहण को खगोलविदों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है.