News Nation Logo

Rafale: भारत को मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, नये IAF Chief के नाम पर नंबर

Updated : 21 September 2019, 08:55 AM

अंततः भारत को फ्रांस का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल मिल ही गया. भारतीय वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को फ्रांस में दसॉ एविएशन कंपनी ने पहला राफेल सुपुर्द किया. भारत ने अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस से समझौता किया था. पहले राफेल में उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने लगभग घंटे भर उड़ान भरी. गौरतलब है कि नए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया राफेल के लिए खासतौर पर प्रशिक्षण लेने फ्रांस जा चुके हैं. ऐसे में उन्हीं के नाम पर इस राफेल विमान का 'टेल नंबर' आरबी 01 रखा गया है