News Nation Logo

केंद्र ने SC में कहा, देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या

Updated : 18 September 2017, 06:11 PM

केंद्र सरकार ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस भेजने संबंधी याचिका पर हलफनामा दाखिल कर कहा कि वह देश की सुरक्षा के लिए 'खतरा' हैं। केंद्र ने कहा है कि कुछ रोहिंग्या मुस्लिमों के आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रहे हैं। हलफनामे में केंद्र ने कहा, 'रोहिंग्या शरणार्थियों का देश में बने रहना जहां पूरी तरह से गैर कानूनी है, वहीं उनकी मौजूदगी देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती है। केंद्र ने कहा, 'ऐसे खुफिया इनपुट मिले हैं कि कुछ रोहिंग्या मुस्लिमों के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन आईएस से संबंध हैं।'