News Nation Logo

बंगाल में बम, बारुद और हिंसा की राजनीति, कठघरे में ममता सरकार

Updated : 22 June 2019, 07:33 PM

शनिवार को बीजेपी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त भाटपारा का दौरा करने पहुंचे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि केंद्र और बंगाल के बीच अब संघर्ष का एक नया दौर शुरू हो रहा है. केंद्र सरकार राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का प्रश्न खड़ा कर ममता बनर्जी की राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करने की हरसंभव कोशिश करेगी. ऐसे में ममता बनर्जी औऱ बीजेपी के बीच तल्ख संबंधों के एक नये दौर की शुरुआत होगी. इसके संकेत इससे भी मिलते हैं कि बीजेपी प्रतिनिधिमंडल के भाटपारा दौरे पर 'बंगाल पुलिस हाय हाय! ममता बनर्जी हाय हाय!' के नारे भी लगे.