News Nation Logo

सबसे बड़ा मुद्दा : बुलंदशहर हिंसा मामले में घिरी योगी सरकार, रिटायर्ड अफसरों ने लगाए गंभीर आरोप

Updated : 19 December 2018, 11:31 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में 3 दिसंबर को हुई गोलीबारी की वारदात और हिंसा में राज्य सरकार के बयानों से नाराज करीब 83 रिटायर्ड नौकरशाहों ने बुलंदशहर हिंसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है. अपने खुले खत में रिटायर्ड अफसरों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा को गंभीरता से नहीं लिया. इसके अलावा वह सिर्फ गोकशी केस पर ध्यान दे रहे हैं. पूर्व नौकरशाहों का ये खत तब सामने आया है जब बुलंदशहर हिंसा की जांच SIT ने पूरी कर ली है. जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा से पहले गोकशी हुई थी. इस आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा पर बुधवार को कहा कि यह घटना उन लोगों का 'राजनीतिक षडयंत्र' था, जो अपनी राजनीतिक जमीन खो चुके हैं. देखिए इसी विषय पर 'सबसे बड़ा मुद्दा' में गंभीर बहस.