News Nation Logo

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश निर्भया के माता-पिता ने कहा, 'देर लगी लेकिन न्याय मिला'

Updated : 05 May 2017, 07:33 PM

कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए निर्भया के पिता बद्री सिंह ने कहा, 'देर लगी जरूर लेकिन न्याय मिला, अब कोई गिला नहीं। वहीं फैसला आने के बाद निर्भया की मां ने कहा, 'सबको थैंक्स कहना चाहती हू्ं, सबको इंसाफ मिल है।