News Nation Logo

आतंक के अड्डों पर सबसे बड़ी रेड, दिल्ली-यूपी में 16 जगहों पर NIA और ATS की रेड

Updated : 26 December 2018, 04:03 PM

आतंकवादी संगठन ISIS के नए आतंकी मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम के सामने आने के बाद NIA (राष्ट्रीय जांच एजेसी) उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एक साथ 16 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, हापुड़ अमरोहा समेत कई जिलों में एनआईए कार्रवाई कर रही है. एनआईए ने छापेमारी के बाद 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिन चार संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली से हिरासत में लिया है उनके नाम आजम, अनस, जाहिद और जुबेर मलिक है जबकि अमरोहा से हाफिज सुहैल को हिरासत में लिया गया है. जिन संदिग्धों को दिल्ली के जाफराबाद से गिरफ्तार किया गया है उनके ठिकानों से ग्रेनेड, लॉन्चर, 7 पिस्टल, तलवार, विस्फोटक और आतंकी संगठन आएसआईएस के बैनर बरामद किए गए हैं. NIA सूत्रों के मुताबिक ये संदिग्ध गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के दफ्तर पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध इसके लिए इन जगहों की रेकी भी कर चुके थे. बताया जा रहा है कि आईएसऐआईएस के इस नए मॉड्यूल का मास्टरमाइंड हाफिज ही है जो जाफराबाद का रहने वाला है.