News Nation Logo

पश्चिम बंगाल: सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आए BJP कार्यकर्ता, जानें क्यों

Updated : 26 June 2019, 11:15 AM

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां राज्य में हो रही हिंसा के कारण लगातार विवाद बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दोनों पार्टियों के बीच नारों को लेकर भी घमासान मचा हुआ है. मंगलवार को ये विवाद तब और बढ़ गया जब भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने हावड़ा के बालीखाल में बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालिसा का पाठ किया. दरअसल BJYM का आरोप है कि हावड़ा में जीटी रोड को शुक्रवार की नमाज के लिए बंद कर दिया जाता है जिससे आम जनता को काफी परेशान होती है. BJYM के अध्यक्ष ओपी सिंह ने आरोप लगाया, मरीज मर रहे हैं, लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते. उन्होंने मंगलवार को कहा, ये हनुमान चालिसा का पाठ शुक्रवार तक जारी रहेगा.