News Nation Logo

Mumbai: बारिश थमी लेकिन खतरा नहीं, High Tide का अलर्ट, लोगों को समुद्र के पास न जाने की सलाह

Updated : 03 July 2019, 01:15 PM

एक तरफ जहां मुंबई में लोग भारी बारिश की मार झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ 1 घंटे बाद हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई में ये हाई टाइड दोपहर 2 बजे पर आ सकता है.इसमें 4.59 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. ऐसे में बीएमसी ने लोगों को समुद्र के पास न जाने की अपील की है. इससे पहेल रविवार को भी हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया था.