News Nation Logo

लाख टके की बात: भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर किया पाकिस्तान के झूठ का परदा फाश

Updated : 01 March 2019, 01:29 PM

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सीमा तनाव के बीच भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना ने गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान तीनों सेना प्रमुखों ने पाकिस्तान के उस झूठ की भी पोल खोली जिसमें उसने दावा किया कि बुधवार को भारत में उसकी तरफ से की गई हवाई घुसपैठ के दौरान उसने एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया. सेना प्रमुखों ने सबूत के तौर पर एयर टू एयर अटैक करने वाली इमरॉन मिसाइल के टुकड़े दिखाए और कहा कि पाकिस्तान के पास इस मिसाइल को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक ही विमान है जिसका नाम एफ-16 है. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान के पास और कोई ऐसा फाइटर प्लेन नहीं है जिसमें वह इस एयर टू एयर अटैक करने वाली इमरॉन मिसाइल का इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने बताया कि इस एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी में मिले हैं.