News Nation Logo

राज्यसभा: आज से एक देश एक संविधान, मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला

Updated : 05 August 2019, 02:00 PM

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीर में लागू धारा 370 और 35A को खत्म करने के प्रस्ताव को पेश किया गया. जिसके बाद राज्यसभा में प्रस्ताव पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे मंजूरी दे दी. जिसका सीधा मतलब ये है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया जाएगा. मोदी सरकार के इस फैसले से जहां विपक्ष के एक हिस्से को झटके लगने शुरू हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कालिता ने सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष का एक हिस्सा इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत कर रहा है.