News Nation Logo

भारत-पाक विवाद: शौर्य के अभिनंदन ने रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

Updated : 01 March 2019, 12:21 PM

भारतीय पायलट अभिनंदन वर्तमान जो मिग 21 (Mig-21) विमान उड़ा रहा था उसे रूस ने बनाया है और पाकिस्तान वायुसेना ने बुधवार को 90 सेकेंड तक जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा के आसमान पर एफ 16 (F-16) उड़ाया था, उसे यूएस ने बनाया है. इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना के एक सीनियर आफिसर ने दी.90 सेकेंड में पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने दो अरमान मिसाइल दागे. इस पर Mig-21 ने चौथी पीढ़ी के F-16 लड़ाकू को मार गिराया. इतिहास के किताबों में दोनों फाइटरों के बीच की विषमता पर विचार करेगा. इसके तुरंत बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान द्वारा संचालित Mig को मार गिराया गया. अरमान मिसाइलें दृश्य श्रेणी की मिसाइलों से परे हैं. इसका अर्थ है कि वह स्टैंडआफ दूरी से फायर कर सकता है. इस मिसाइल का उपयोग सभी मौसम और दिन-रात में किया जा सकता है.