News Nation Logo

G-7 Summit Trump Modi Meeting: देखिए पीएम मोदी की ताली पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताली

Updated : 26 August 2019, 06:27 PM

फ्रांस के बिआरित्ज में हो रही G-7 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की, इस बैठक में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को साफतौर पर कह दिया है कि कश्मीर को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसपर हम किसी तीसरे देश की मदद नहीं चाहते हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है और पाकिस्तान-भारत के मुद्दे द्विपक्षीय हैं. दोनों देश आपस में बातचीत से मुद्दे सुलझा लेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर बात हुई.