News Nation Logo

Air India की दिन भर उड़ानें रहेंगी प्रभावित, देखें Air India के CMD से खास बातचीत

Updated : 27 April 2019, 12:34 PM

एयर इंडिया का सीता (SITA) सर्वर डाउन होने से आई तकनीकी खराबी का उड़ानों पर असर शनिवार दिन भर रहेगा. रात के आसपास ही एयर इंडिया की उड़ानों को व्यवस्थित किया जा सकेगा. फिलहाल एयर इंडिया (AIR India) की 85 उड़ानों में विलंब हुआ है. घरेलू उड़ानों में 18 को रि-शिड्यूल किया गया है. देर होने से उड़ानों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला अभी नहीं हुआ है. यह बात एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने एक प्रेस वार्ता में बताई. हालांकि इस तकनीकी खामी से प्रभावित होने वाली उड़ानों से हुए आर्थिक नुकसान का ब्यौरा अभी सामने नहीं आ सका है.