News Nation Logo

CAA Protest: देखिए कैसे शरजिल इमाम लोगों में देश के खिलाफ भर रहा जहर

Updated : 25 January 2020, 04:36 PM

असम (Assam) को भारत (India) से काटकर अलग करने का आह्वान करने वाला शरजिल इमाम (SHerjil Imam) जेएनयू (JNU) में मॉडर्न हिस्ट्री (Modern History) का छात्र है. उसने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से कम्प्यूटर साइंस (Computer Science) की पढ़ाई की है. साथ ही कई वेबसाइटों में बतौर स्तंभकार लिखता है. बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शरजिल कहता है- अब वक्त आ गया है कि हम गैर मुस्लिमों को बोलें कि हमदर्द हो तो हमारी शर्तों पर आकर खड़े हों. अगर हमारी शर्तों पर नहीं खड़े हो सकते तो हमारे हमदर्द नहीं. 5 लाख लोग हमारे पास संगठित हों तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को स्थायी रूप से कट कर सकते हैं, लेकिन स्थायी रूप से नहीं तो हम अस्थायी रूप से कट कर सकते हैं. मतलब इतना मवाद डालो पटरियों पर.. रोड पर कि इनको हटाने में 1 महीने लग जाए. असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है. असम और इंडिया कटकर अलग हो जाएं, तभी ये हमारी बात सुनेंगे. असम में जो मुसलमानों का हाल है