News Nation Logo

Bihar: बारिश से बेहाल हुए लोग, यहां अस्पताल बन गए हैं झील, देखें वीडियो

Updated : 12 July 2019, 12:44 PM

बिहार में बारिश ने लोगों के बेहाल कर दिया है। मुसीबत की बारिश ने हाजिपुर के सदर अपस्ताल को झील में बदल दिया है। वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस, गया का 24.7 डिग्री सेल्सियस तथा पूर्णिया का 25. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हुई है. इस दौरान पटना में 35.60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.