News Nation Logo

Arun Jaitley passes away: अब यादों में अरुण जेटली, अपने स्टाफ की करते थे परिवार की तरह देखभाल

Updated : 24 August 2019, 04:52 PM

अरुण जेटली का निधन शनिवार को एम्स में हो गया. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) में आखिरी सांस ली. वे काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें 9 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. अरुण जेटली बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने मोदी कैबिनेट प्रथम में 2014 से 2019 तक वित्त मंत्री रहे. इस दौरान वे रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. उनका जन्म महाराजा किशन जेटली और रतन प्रभा जेटली के घर में हुआ था. आपको उनके जीवन के सफर में बता रहे हैं.