News Nation Logo

बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जीतू सिंह गिरफ्तार, होगी कोर्ट में पेशी Update

Updated : 09 December 2018, 01:30 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के शक में हुई गोलीबारी की घटना के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या में कथित रूप से संलिप्त सेना के जवान जीतेन्द्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस की विशेष टीम ने रविवार देर रात करीब 12:50 बजे जम्मू-कश्मीर में उसे अपने कब्जे में लिया और उसे मेरठ लाया गया. इससे पहले शनिवार को उसे जम्मू-कश्मीर के सोपोर में 22 राइफल्स द्वारा हिरासत में लिया गया था. बता दें कि पिछले सप्ताह बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा, 'हमने सेना के जवान जीतेन्द्र मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे सेना के द्वारा आज 12:50 मिनट पर हैंड ओवर किया गया. शुरुआती पूछताछ की जा चुकी है. उसे बुलंदशहर भेजा गया है और न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.