News Nation Logo

कजाकिस्तान विमान हादसे में अब तक 14 की मौत, आठ बच्चों सहित 35 घायल

Updated : 27 December 2019, 01:01 PM

कजाकिस्तान (Kazakistan) के अलमाटी (Almati Airport) हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद शुक्रवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 95 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों में से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी तास ने कजाकिस्तान के उद्योग एवं अवसंरचना मंत्रालय में नागरिक उड्डयन समिति की प्रेस सर्विस के हवाले से बताया कि अलमाटी से नूर-सुल्तान जा रहे बेक एयरफ्लाइट जेड 2100 सुबह 7.22 बजे अचानक एक दो मंजिला इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.