News Nation Logo

NASA: अंतरिक्ष में तैरता 'सोने' से बना धूमकेतु, '16-साइकी धूमकेतु' को मिशन पर भेजेगा नासा

Updated : 12 November 2019, 05:47 PM

अंतरिक्ष में छुपे खजाने सौरमंडल से लेकर ध्रुव तारों के बारे में जानने की दिलचस्पी हर किसी की होती है. ऐसा ही एक खोज के बारे में नासा ने आलू के आकार जैसा दिखने वाला सोने से बना धूमकेतु के कोर में मुल्यवान धातुओं छिपी है. 16-साइकी नाम का ये धूमकेतु सोने, लोहे और निकल से बना ये धूमकेतु धरती पर करोड़ो लोगों को अरबपति बना सकता है. देखिएं ये खास रिपोर्ट.