News Nation Logo

जकार्ता से सुमात्रा जा रहा विमान बीच रास्ते में क्रैश

Updated : 29 October 2018, 11:16 AM

इंडोनेशिया सर्च एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लायन एयर पैसेंजर विमान जो काफी समय से उड़ान भरने के बाद से गायब था क्रैश हो गया है. यह विमान जकार्ता एयरपोर्ट से उड़ान भरकर सुमात्रा के पंगकाल पिनांग शहर के लिए रवाना हुआ था. बताया जा रहा है कि यह विमान बीच समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बारे में जांच एजेंसी के प्रवक्ता युसूफ़ लतीफ़ ने पुष्टि करते हुए कहा, 'विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हो गई है.' अधिकारियों के अनुसार, उड़ान भरने के 13 मिनट बाद प्लेन से संपर्क टूट गया. एयर ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार24 के अनुसार, जो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह बोइंग 737 मैक्स 8 है.