News Nation Logo

अगले 48 घंटों में पूरी दुनिया में इंटरनेट शटडाउन की आशंका, जानें क्यों

Updated : 12 October 2018, 03:55 PM

पूरी दुनिया में अगले 48 घंटों में इंटरनेट के ठप होने का खतरा मंडरा रहा है. इस खबर के आने के बाद से इंटरनेट यूजर हलकान हैं. दरअसल, साइबर अटैक के बढ़ते खतरों को देखते हुए इंटरनेट के प्रमुख सर्वर रखरखाव के लिए बंद किये जाएंगे. इससे इंटरनेट यूज करने मे यूजर्स को परेशानी हो सकती है. रशिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट यूजर्स को कनेक्शन फैल्योर का एरर मिल सकता है. द इंटरनेट कॉर्पोरेशन ऑफ असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) इस दौरान क्रिप्टोग्राफिक कीज में बदलाव करके मेनटेनेंस का काम करेगी जिससे यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं. क्रिप्टोग्राफिक कीज में बदलाव इंटरनेट ऐड्रेस बुक, नेम सिस्टम (DNS) को सिक्योर करने के लिए किया जा रहा है. ICANN के मुताबिक बढ़ते साइबर अटैक्स की वजह से ऐसा करना जरूरी हो गया है.