News Nation Logo

IMF ने घटाई भारत की विकास दर, 6 से 4.8 फीसदी का अनुमान, दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ा असर

Updated : 21 January 2020, 01:48 PM

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF ने भारत के विकास दर में कटौती की है. साल 2019 के लिए IMF ने भारत की विकास दर को 6 फीसदी से कम कर 4.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. IMF ने यह भी कहा कि भारत की गिरती विकास दर का असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है.