News Nation Logo

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते चन्द्र कुमार बोस का नागरिकता कानून पर सवाल- 'मुसलमानों को शामिल क्यों नहीं किया ?'

Updated : 24 December 2019, 09:16 PM

बीजेपी जहां बंगाल में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली कर रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते चंद्र बोस इस कानून में बदलाव की मांग कर रहे है. चंद्र बोस ने न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में कहा कि सभी धर्मों को कानून में जगह मिलनी चाहिए. भारत में हर धर्म को समान जगह मिले. हिंदु, पारसी, सिख के साथ मुस्लिम को भी जोड़े. पीएम मोदी का भी यही नारा है सबका साथ, सबका विकास. फिर मुस्लिम समुदाय को क्यों छोड़ा जा रहा है.