Nov 18, 2019 | 12:40 PM
राज्यसभा में संसद के 25वें सत्र के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत ने न्यूज नेशन के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा- आज का दिन राज्यसभा के लिए ऐतिहासिक दिन है. 70 साल की आजादी में राज्यसभा ने जिस उद्देशय से राज्यसभा का गठन किया है, उसपर काम किया है. संसद में बिल सत्ता पक्ष और विरोध पक्ष अपनी बात रखेगी.
Live Scores & Results