News Nation Logo

NPR में बायोमीट्रिक, दस्तावेज की जरूरत नहीं, एप के जरिए की जाएगी 16वीं जनगणना- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

Updated : 24 December 2019, 08:56 PM

मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए. इस बैठक में एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने के फैसले को मंजूरी देने के साथ ही 2021 में होने वाली जनगणना को भी मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया. प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि एनपीआर में किसी भी तरह के बायोमीट्रिक की जरूरत नहीं होगी. देश में जनगणना का काम 2020 के अप्रैल से सितम्बर तक इस बार इसका काम चलेगा.