News Nation Logo

बड़ा सवाल : कट्टरवाद और अलगाववाद पर ठोस नीति क्यों नहीं ?

Updated : 20 November 2018, 09:47 PM

चीन ने अपने आतंकवाद प्रभावित सूबों में अलगाववादियों को दो टूक अल्टीमेटम दिया है कि या तो वे खुद को सरकार के हवाले करें या अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं. चीन का ये रुख आतंकवाद को लेकर बेहद सख्त है. ऐसे में भारत की आतंकवाद को लेकर क्या नीति है इसी पर देखिए सबसे बड़ी बहस. भारत सरकार कट्टरवाद और अलगाववाद पर ठोस नीति क्यों नहीं बना पाई हैं या धर्म आधारिक अलगावगाव का क्या इलाज है? कश्मीर में 27 सालों में 5,000 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं और 22,000 आतंकी मारे जा चुके हैं और कुल मौतों की संख्या 41,000 है. आखिर आतंक की मार कब तक सहेगा हिंदुस्तान, क्या हम चीन की तरह सख्ती दिखा सकते हैं? देखिए 'बड़ा सवाल'.