News Nation Logo

आर्मी चीफ मनोज नरवणे का पहला बयान- कई साल से आतंकवाद झेल रहा हिंदुस्तान, भारत- चीन सैनिकों की होगी बैठक

Updated : 31 December 2019, 06:57 PM

सेना प्रमुख का कार्यभार संभालते ही मुकुंद मनोज नरवणे का पहला बयान भी सामने आ गया है. आर्मी चीफ ने बयान देते हुए कहा कि भारत कई साल से आतंकवाद झेल रहा है. भारत के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर का इस्तेमाल भी किया गया. आर्मी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. आतंकवाद दुनिया के लिए खतरा है. वुहान समिट के बाद चीन से रिश्ते सुधरने की उम्मीद भी जताई जा रही है. भारत और चीन के बीच एक मैकनिज्म बना हुआ है. नए साल के पहले दिन भारत- चीन के सैनिकों के बीच बैठक होगी.