News Nation Logo
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

कांकेर: धान संग्रहण केंद्र में हजारों क्विंटल धान हुआ खराब, बोरों में उग गए पौधे

Updated : 17 September 2019, 10:58 AM

धान संग्रहण केंद्र करप में प्रभारियों की लापरवाही के चलते हजारों बोरा धान बारिश से भीग कर बर्बाद हो गया. आलम यह है कि धान के बोरों से पौधे निकलने लगे हैं, बोरे बारिश से भीग कर इस कदर गल चुके हैं कि उन्हें छूते वो फट रहे हैं और धान नीचे गिर रहा है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.