News Nation Logo

Madhya Pradesh: सोनिया गांधी ने बुलाई आपात बैठक, क्या बाजी हाथ से निकली

Updated : 10 March 2020, 11:38 AM

चौबीस घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोबारा मुलाकात के बाद कांग्रेस आलाकमान भी सोते से जागा है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के गहराते सियासी संकट पर चर्चा के लिए मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है. सोमवार रात कमलनाथ कैबिनेट की आपात बैठक में 20 मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए और फैसला सीएम पर छोड़ दिया. इसके बाद कमलनाथ सरकार के तमाम विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में शिफ्ट हो गए हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मंगलवार को भी मुलाकात कर सिंधिया ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह इस बार अपने कदम वापस लेने को तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है.

#Madhyapradesh #Soniagandhi #MpCrisis