News Nation Logo

Madhya pradesh: महापौर चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी, देखें क्या कहा सीएम कमलनाथ ने

Updated : 08 October 2019, 01:07 PM

मध्य प्रदेश में महापौर (मेयर) का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली अर्थात पार्षदों से कराए जाने संबंधी अध्यादेश पर राज्यपाल लालजी टंडन ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके चलते सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच टकराव के आसार बढ़ गए हैं. राज्य सरकार आगामी नवंबर में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराना चाहती है. इसके लिए कैबिनेट ने एक अध्यादेश पारित कर राज्यपाल लालली टंडन को भेजा, मगर अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है. इस अध्यादेश के पारित होने और राज्यपाल द्वारा रोके जाने के बीच राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने लालजी टंडन से मुलाकात की. मगर अब तक राज्यपाल ने अध्यादेश को मंजूरी नहीं दी है.