News Nation Logo

Madhya Pradesh: प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 154 , खतरा बढ़ा

Updated : 04 April 2020, 10:40 AM

मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, अब यह आंकड़ा 154 तक पहुंच गया है. एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार की रात जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में मरीजों की संख्या 112, भोपाल में 9, मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 7, शिवपुरी व ग्वालियर में दो-दो, खरगोन व छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज का नमूना पॉजिटिव आया है. अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें इंदौर में पांच, उज्जैन में दो और एक खरगोन में एक शामिल है.

#CoronaVirus #COVID19 #Lockdown