News Nation Logo

MP-LIVE: दिवाली पर नकली मिठाईयों से रहें सावधान, हो सकती है कई बीमारियां

Updated : 23 October 2019, 07:48 PM

दिवाली पर जगमगाहट, ग्रीन पटाखे और मिठाईयां लोगों को त्योहार की खुशियां देती है. लेकिन दिवाली आते ही अलग अलग मिठाईयों का नाम मुंह में पानी ले आता है. लेकिन यहीं मिठाईयां कभी कभी आपकी सेहत खराब कर देती है. इसके पीछे का कारण मिठाईयों में मिलावट की है जो अक्सर दिवाली के मौके पर इसकी तादाद बढ़ जाती है. खाद्य पदार्थ विभाग ने कई जगहों पर छापे मारे हैं, लेकिन अब सरकार में इस पर सिसायत छिड़ गई है. नकली मिठाई खाने से आपके शरीर में कई बीमारियां हो सकती है.