News Nation Logo

मध्य प्रदेश चुनाव : विकास के दावों पर इंदौर से धीरेंद्र पुंडीर की ग्राउंड रिपोर्ट

Updated : 23 November 2018, 11:44 PM

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक चरण में मतदान होने हैं इसलिए न्यूज नेशन की टीम पहुंची है इंदौर. इंदौर के गांवों और शहरों में लोग कितने जागरूक हैं मतदान करने को लेकर देखिए हमारे वरिष्ठ संवाददाता धीरेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट. पिछले 15 सालों के शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल से जनता कितनी संतुष्ट है यहां पर स्थानीय मुद्दे क्या हैं और विकास कितना हुआ है, जनता किन मुद्दों पर इस बार मतदान केंद्र पहुंचेगी, जानिए तमाम सवालों के जवाब 'सत्ता का सेमीफाइनल' कार्यक्रम में. मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट हैं. साल 2013 विधानसभा में यहां बीजेपी को कुल 165 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि कांग्रेस को मात्र 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा अन्य को 3 सीट और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 4 सीटों पर विजय मिली थी. 2018 चुनाव के नतीजे अन्य राज्यों के वोटों की गिनती के साथ 11 दिसंबर को घोषित होंगे.