News Nation Logo

लाख टके की बात: फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी पर जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र को नोटिस

Updated : 16 September 2019, 08:15 PM

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने को लेकर दाखिल 8 याचिकाओं की एक साथ सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फारुख अब्‍दुल्‍ला की नजरबंदी को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया. साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जम्‍मू-कश्‍मीर के चार जिलों का दौरा करने की इजाजत दे दी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी जम्‍मू-कश्‍मीर का दौरा करूंगा. भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान कहा, यदि आवश्यकता हुई तो मैं जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकता हूं.