News Nation Logo

खोज खबर: प्रदूषण पर सियासी तीर, देखें संसद में प्रदूषण पर संग्राम

Updated : 19 November 2019, 10:28 PM

राष्ट्रीय राजधानी में साफ पानी को लेकर वाक्युद्ध छिड़ा हुआ है. इस 'वाटर-वार' में अब केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान भी कूद पड़े हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने उस रिपोर्ट पर सवाल उठाया है, जिसमें पाया गया कि दिल्ली का पानी खराब गुणवत्ता का है. केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर उन 11 स्थानों का विवरण दिया, जहां से पानी के नमूने एकत्र किए गए थे. पासवान ने ट्वीट कर कहा, "विभिन्न माध्यमों से दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को लेकर आई बीआईएस की रिपोर्ट पर आप और उसके नेताओं ने सवाल उठाए हैं. यह बार-बार पूछा जा रहा है कि आपने ये नमूने कहां से एकत्रित किए हैं. नाम और पते के साथ यह रहा उन 11 स्थानों का विवरण जहां से पानी के नमूने लिए गए है