News Nation Logo

Khoj Khabar: NCP का डिप्टी CM व कांग्रेस का स्पीकर बनना तय, उद्धव समेत तीनों दलों से 1-2 मंत्री लेंगे शपथ

Updated : 27 November 2019, 11:00 PM

महाराष्ट्र में सरकार की तस्वीर अब साफ होती नजर आ रही है. मुंबई के वाईबी चह्वाण सेंटर में कांग्रेस (Congress)-एनसीपी (NCP) और शिनसेना (Shiv Sena) के नेताओं की चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में मंत्रिमंडल समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक से निकले के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने मीडिया को बताया कि एनसीपी से डिप्टी सीएम और कांग्रेस से स्पीकर बनना तय हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे समेत तीनों दलों से 1-2 मंत्री गुरुवार को शपथ लेंगे.