News Nation Logo

Khoj Khabar: 9 नवंबर, 1979 को रखी थी राम मंदिर की आधारशिला, 30 साल बाद 9 नवंबर को ही SC ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

Updated : 09 November 2019, 10:34 PM

देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने माना विवादित जमीन पर राम मंदिर ही बनेगा. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा देश की एकता की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने माना भारत के संविधान में कोर्ट की आस्था है, दोनों पक्ष इसे नई सांप्रदायिक मिसाल के तौर पर देखें. इलाहाबाद हाई कोर्ट में सौंपी गई ASI की रिपोर्ट के आधार पर SC ने फैसला सुनाकर विराम लगा दिया.