News Nation Logo

Khalnayak: देखिए हैदराबाद एनकाउंटर की Inside Story, क्यों जेल से आधी रात निकाला गया उन्हें बाहर

Updated : 06 December 2019, 11:09 PM

हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में मुठभेड़ में चार आरोपियों के मारे जाने के बाद साइबराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार सुर्खियों में आ गए हैं. इत्तेफाक से वर्ष 2008 में भी वह चर्चा में आए थे, जब वारंगल में दो लड़कियों पर तेजाब फेंकने के तीन आरोपियों को पुलिस की टीम ने ऐसी ही मुठभेड़ में मार गिराया था. वारंगल शहर के स्थानीय निवासी उस घटना को याद करते हुए बताते हैं कि वर्ष 2008 में इंजीनियरिंग की दो छात्राओं पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के तीन आरोपियों को पुलिस ने जब मुठभेड़ में मार गिराया था, उस समय सज्जनार वारंगल के पुलिस अधीक्षक थे.