News Nation Logo

Ganesh Chaturthi 2019: सलमान खान के पधारे गजानन, देखें कैसे सितारों ने की मंगल मूर्ती की स्थापना

Updated : 03 September 2019, 01:21 PM

गणपति बप्पा मोरिया' की गूंज के साथ गणेश चतुर्थी का आगाज हो गया है. आज गणेश जी लोगों के घरों में विराजेंगे और अगले 10 दिनों तक उनकी धूमधाम से पूजा की जाएगी. चतुर्थी तिथि दो सितंबर को सुबह 9.02 बजे लग रही है जो तीन सितंबर को सुबह 6.50 बजे तक रहेगी. मान्यताओं के अनुसार गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इसीलिए हर साल इस दिन गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है. इस साल ये तिथि 2 सितंबर को है. ऐसे में गणेश चतुर्थी का त्योहार 2 सितंबर से शुरू होगा जो अगले 10 दिनों यानी 12 सितंबर तक मनाया जाएगा. 12 सितंबर को गणेशजी का धूमधाम से विसर्जन किया जाएगा.