News Nation Logo

Pollution: Pollution In Delhi-NCR: जानें आपके किन-किन अंगों को है प्रदूषण से खतरा

Updated : 05 November 2019, 10:08 AM

दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण (Pollution In Delhi-NCR) का आलम ये है कि पिछले 15 दिनों में 67 फीसद परिवारों में से कोई न कोई व्‍यक्‍ति अस्‍पताल का चक्‍कर जरूर लगाया है. आंखों में जलन, गले में खराश, सीने में भारीपन, सांस फूलना और खांसी की शिकायत आम है. खतरनाक स्‍तर पर पहुंच चुके प्रदूषण (Pollution) से सबसे ज्‍यादा खतरा बुजुर्गों और बच्‍चों को है. प्रदूषण (Pollution) की वजह से बुजुर्गों को दिल, मधुमेह, हाई ब्‍लड प्रेशर और सांस की दिक्कतें अधिक होती हैं. यही नहीं उन्हें दिल का दौरा भी पड़ सकता है. प्रदूषण सिर के बाल से लेकर पैरों के नाखून तक को प्रभावित करता है.