News Nation Logo

Delhi : दिल्ली NCR में प्रदूषण ने पार किया खतरनाक स्तर, देखें हमारी स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 16 November 2019, 01:35 PM

दिल्ली सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शहर की हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. 2 करोड़ की जनसंख्या वाले देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहर उगल रही हैं, जिससे दिल्ली की जनता को कई तरह की बीमारियों का खतरा सता रहा है. दिल्ली की जहरीली हवा कि वजह से राजधानी की जनता को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. इतना ही नहीं आंखों में जलन के अलावा फेफड़ों की बीमारियों का भी खतरा बढ़ रहा है. दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर सरकार की इस नाकामी पर बीजेपी (विपक्ष) को एक अच्छा-खासा मुद्दा भी मिल गया है. बीजेपी ने दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.