News Nation Logo

Delhi :दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, अनियमित कॉलोनियों में रजिस्ट्री मिलनी शुरू

Updated : 04 January 2020, 01:41 PM

नए साल की शुरूआत दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. अनियमित कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्री मिलनी शुरू हो गई है. पहले दिन 20 लोगों को रजिस्ट्री के कागजात सौंपे गए. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अनियमित कॉलोनी में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्री के कागजात सौंपे. उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक अवैध कालोनियों में रहते हैं आज उन्हें मालिकाना हक दिया जा रहा है. प्लॉट की रजिस्ट्री भी हो गयी है. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों को वैध किया था. इसके बाद अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है.