News Nation Logo

Chhattisgarh: बाघों की संख्या में गिरावट से प्रदेश चिंतित, गर्मी में शुरू करेगा वन विभाग 500 ट्रैप कैमरे से गणना

Updated : 27 November 2019, 02:50 PM

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या में गिरावट आने के बाद वन विभाग पहली बार पांच सौ ट्रैप कैमरे से बाघों की गणना करेगा. गणना नवंबर से शुरू होकर फरवरी तक होनी थी, लेकिन विभाग ने अब जनवरी से अप्रैल तक करने का फैसला किया है. वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि ठंड के मौसम में वन्यजीव बाहर नहीं निकलते, जिस के कारण गणना नहीं हो पाती.