News Nation Logo

Maharashtra: शरद पवार से की संजय राउत ने मुलाकात, बदलेगा समीकरण

Updated : 06 November 2019, 12:05 PM

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर लगातार बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है. इसी दौरान शिवसेना के पास से ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी की ओर से बातचीत की पहल बंद होने के बाद शिवसेना ने 48 घंटे और इंतजार करने का फैसला किया है. इसके बाद शिवसेना प्लान B पर काम शुरू कर सकती है. इसके तहत शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बना सकते हैं, जबकि कांग्रेस इस सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है. बताया जा रहा है कि शिवसेना जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.