News Nation Logo

Maharashtra: शिवसेना कैसे छोड़े हिंदुत्व वाली मूल विचारधारा

Updated : 16 November 2019, 10:37 AM

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) से बात बनने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) अपने पुराने सहयोगी बीजेपी (BJP) के खिलाफ और आक्रामक होती जा रही है. अपने मुखपत्र सामना (Saamna) में शिवसेना की ओर से बीजेपी के लिए एक बार फिर जहर उगला गया है. सामना में लिखा गया है, महाराष्ट्र में नए समीकरण बनने से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. श्राप भी दिए जा रहे हैं. 6 महीने से ज्यादा दिन सरकार नहीं टिकेगी, ऐसी भविष्‍यवाणी (Forecast) की जा रही है. यह नया धंधा लाभदायक भले हो, लेकिन अंधश्रद्धा कानून का उल्लंघन है. 'सामना' में लिखा है,