News Nation Logo

Maharashtra: महाराष्ट्र BJP चीफ बोले- '50-50 फॉर्मूले' के बारे में CM फडणवीस को नहीं पता, अमित शाह करेंगे क्लियर

Updated : 30 October 2019, 02:56 PM

BJP-शिवसेना के बीच फंसे पेच को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान '50-50 फॉर्मूल' का प्रस्ताव आया था. इसका मतलब यह है कि ढाई साल बीजेपी और ढाई साल शिवसेना मुख्यमंत्री होंगे. इसके आगे पाटिल ने ये भी कहा कि क्या निर्णय हुआ था उन्हें इसके बारे में नहीं कुछ पता है. इसके बारे में सिर्फ अमित शाह जानते हैं. अमित शाह और उद्धव ठाकरे आपस में इस मुद्दे पर बात करेंगे. इसके बाद चीजें स्पष्ट हो जाएगी.