logo-image

सिंगर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने कहा, अमेरिकी होने पर शर्मिदा हूं

यह पहला मौका नहीं है, जब गायक ने ट्रम्प के खिलाफ मार्चा खोला है। इससे पहले भी वह ट्रंप को लेकर बयान दे चुके हैं।

Updated on: 06 Feb 2017, 03:31 PM

मुंबई:

अमेरिकी गीतकार एवं गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। ब्रूस ने कहा कि वह खुद के अमेरिकी नागरिक होने पर शार्मिदा हैं।

समाचार चैनल फॉक्स न्यूज में इसी हफ्ते अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का नया वीडियो क्लिप जारी हुआ है, जिसका संदर्भ देते हुए एक कार्यक्रम के दौरान 67 वर्षीय स्प्रिंगस्टीन ने खुद को शर्मिदा अमेरिकी कहा।

ये भी पढ़ें: 'लॉस्ट गर्ल' में नजर आयेंगी सारा पॉलसन

ट्रंप द्वारा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से फोन पर हुई बातचीत पर कटाक्ष करते हुए स्प्रिंगस्टीन ने पुराने गीत 'डोंट हैंग अप' की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनका बैंड ट्रंप प्रशासन के प्रतिरोध का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं सिंगर बियॉन्से, इंस्टाग्राम पर सेलेना गोमेज का तोड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब गायक ने ट्रम्प के खिलाफ मार्चा खोला है। इससे पहले भी जनवरी में उन्होंने कहा था कि उन्हें पूरा भूरोसा नहीं है कि ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, ग्रीन टी पीने के फायदे से ज्यादा होते हैं नुकसान