logo-image

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ एडिडास ने किया करार

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ खेल परिधान बनाने वाली कंपनी एडिडास ने आज करार किया। पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था।

Updated on: 14 Feb 2017, 10:19 PM

नई दिल्ली:

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ खेल परिधान बनाने वाली कंपनी एडिडास ने आज करार किया। पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था।

19 वर्षीय पंत के अलावा एडिडास के साथ क्रिकेटर रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सरफराज खान व युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी जुड़े हुए हैं। पंत ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए पहला मैच 2015 में खेला था।

और पढ़ें:बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड, सौरव गांगुली और धोनी के बाद भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने

उन्होंने घरेलू सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक और झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक जमाया था। पंत पिछले साल अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

पंत ने इस करार के बाद कहा, 'एडिडास परिवार के साथ जुड़ने से मैं काफी खुश हूं। मेरे बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग इस कंपनी के परिधान पहनते थे, इसलिए मैं भी इसके उत्पादों का उपयोग करना चाहता था। अब इन दिग्गज खिलाड़ियों और मुझ में कुछ समानता है, इससे मुझे बेहद अच्छा लग रहा है।'

और पढ़ें:गौतम गंभीर से छिनी दिल्ली की कप्तानी, ऋषभ पंत को कमान